
नई दिल्ली। लेनोवो अधिकृत मोटोरोला आज भारत में G सीरीज का अपना तीसरा फोन लॉन्च करने जा रही है। 29 अगस्त को कम्पनी का G5S प्लस स्मार्टफोन आ रहा है। इससे पहले मोटोरोला भारत में 5वीं जेनरेशन के जी सीरीज के दो फोन G5 और G5 प्लस पहले ही उतार चुका है। यह ड्यूल कैमरा सेटअप वाला कम्पनी का पहला स्मार्टफोन है।
मोटोरोला ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन सिर्फ ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
VIDEO: दर्शन करने निकले दंपति की कार में अजगर ने मारी कुंडली
मोटो G5S ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है और इसकी बॉडी मेटल से बनी है। इसमें फ्रंट में होमबटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। यह फोन लूनर ग्रे और गोल्ड कलर वेरियंट्स में उतारा जाएगा।
मोटो G5S प्लस में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। इस फोन के दो वेरियंट्स हैं। एक में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है तो दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज। इनमें 128GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लग जाता है।
यूपी के शिक्षामित्रों की 5 सितंबर से विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी
इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। मोटो G5 प्लस में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP के दो कैमरे लगे हैं। फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 8MP कैमरा दिया गया है।
3000mAh बैटरी वाला मोटो G5S प्लस का ड्यूल सिम वर्जन भारत में उतारे जाने की उम्मीद है।