रामदेव के करीबी बालकृष्ण पर फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम पहुंची हरिद्वार

फर्जी पासपोर्ट मामलाहरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम सोमवार को हरिद्वार नगर निगम पहुंची। टीम ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एक लिपिक से आचार्य बालकृष्ण के जन्म प्रमाण पत्र मामले में गहन पूछताछ की। प्रमाण पत्र से जुड़े दस्तावेज भी टीम ने खंगाले।

उत्तराखंड में छिड़ी सोशल मीडिया जंग, आमने-सामने आएं हरीश व प्रकाश पंत

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरिद्वार डॉ. प्रवीण कुमार का कहना है कि सोमवार को सीबीआई टीम के दो सदस्य नगर निगम पहुंचे थे। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के जन्मप्रमाण पत्र सम्बंधित पत्रावली की जानकारी मांगी थी। अधिकारियों ने यह भी पूछा की दस्तावेज मिले या नहीं। हमने बताया कि उक्त पत्रावली नहीं मिली है।

बता दें कि ब्लैक मनी वापस लाने के लिए बाबा रामदेव के अनशन के दौरान बालकृष्ण के पास फर्जी पासपोर्ट होने का मुद्दा उछला था। आरोप के मुताबिक, नेपाली मूल का होने के बावजूद बालकृष्ण ने खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए स्थानीय अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवा लिया। आरोप है कि उन्होंने जाली दस्तावेज दिए, षड्यंत्र किया और तथ्य छुपाए। उनका पासपोर्ट 1997 में बरेली ऑफिस से जारी हुआ। इसमें उनका पता दाइबाग, कनखल, हरिद्वार दिया गया था। पासपोर्ट 2007 में देहरादून पासपोर्ट ऑफिस से रिन्यू हुआ, जिसकी वैलिडिटी 2017 तक है। सीबीआई सूत्रों की मानें, तो उन्हें अभी भारत की नागरिकता भी नहीं मिली है।

https://youtu.be/8jLHPAY02gQ

LIVE TV