
उत्तराखंड। तीन दिन पूर्व मीडिया में कथित स्टिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश सरकार के वित्त, पेयजल एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत आमने-सामने आ गए है। पंत ने पेयजल निगम के एमडी के कथित स्टिंग की सीबीआइ या एसआइटी जांच को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तो हरीश रावत ने इसे चतुर राजनीतिक खिलाड़ी की चाल करार दिया।
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान दलाल बेच रहा था फार्म, फिर हुआ कुछ ऐसा…
हरीश रावत ने रविवार शाम प्रकाश पंत को संबोधित कर ट्वीट किया, ‘शाबाश, आपने एक चतुर राजनीतिक खिलाड़ी की तरह बॉल आगे के कोर्ट में डाल दी। आपके विभाग के अधिकारी का स्टिंग है, आप चाहते तो फाइल पर उनके खिलाफ एक्शन, जिसमें सीबीआइ जांच भी है, रिकमंड कर सकते थे। …. अंदाज बड़ा प्यारा है, साफ सुथरे भी दिखाई दें और एक्शन भी कुछ न करना पड़े।’ इसके जवाब में पंत ने ट्वीट किया, ‘यह पत्र आपकी तरफ से अपनी सरकारों को लिखे गए पत्रों के समान नहीं है। गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए प्रकरण की एसआइटी जांच कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है, जिसमें निर्णय जल्द ही होगा।’
बता दें कि हरीश रावत मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार को पत्रों के जरिये कठघरे में खड़ा करने से नहीं चूकते थे। वहीं सरकार की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया कि मामले में क्या निर्णय लिया गया है।
https://youtu.be/8jLHPAY02gQ