गणेश चतुर्थी पर अंबानी परिवार ने लूटी लाइमलाइट, एक छत के नीचे पूरा बॉलीवुड
मुंबई। इस गणेश चतुर्थी सभी सिलेब्रिटीज के घर काफी रौनक रही। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के स्टार्स ने अपने घर धूम धाम से बप्पा का स्वागत किया। सभी स्टार्स ने बप्पा का स्वागत करते हुए उनकी स्थापना और सजावट की कई तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन अंबानी परिवार में मनाए गए गणेश चतुर्थी के जश्न ने सारी लाइमलाइट बटोर ली।
बीते दिन, एक ओर जहां बाकी फिल्मी सितारों ने अपने अपने घर में स्थापित किए बप्पा की तस्वीरें शेयर की थी। वहीं अंबानी परिवार में मनाए गए गणेशोत्सव में पूरे बॉलीवुड का जमावड़ा नजर आया।
यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसीं रानी, बप्पा हरेंगे विघ्न?
नीता और मुकेश अंबानी द्वारा रखे गए इस जश्न में एक साथ वह सभी हस्तियां देखने को मिली जिन्हें एक छत के नीचे साथ देखना ख्वाब जैसा होता है। अंबानी परिवार के इस जश्न में उन सितारों के मिलन के नजारे दिखे जिन्हें लंबे अर्से से देखने के लिए लोगों की आखें तरस गई थीं।
यह भी पढ़ें: लेडी गागा पर बनी डॉक्यूमेट्री की रिलीज डेट आई सामने
इस जश्न में तीनों खान नजर आए। बच्चन परिवार के बाकी सदस्य जितना नहीं छाए उसे ज्यादा तो नन्ही आराध्या पर सबकी नजरें टिकी रहीं। दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ तो साथ में ऐसे नजर आए मानों शादीशुदा जोड़ा हो। सिर्फ इतना ही नहीं एक बार फिर एक छत के नीचे जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को देख उनके लुक्स के चर्चे शुरू हो गए।
इंस्टा बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने सोशल मीडिया पर इस जश्न की कर्इ तस्वीरें शेयर की हैं।