गणेश चतुर्थी स्पेशल: जब बॉलीवुड को मिला बप्पा का साथ

गणेश चतुर्थीमुंबई। गणेश चतुर्थी के आते ही बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने है, जो खुद ब खुद जुबां पर आ जाते हैं। बॉलीवुड फिल्में जिस तरह हर एक रिश्‍ते और त्‍योहार को बखूबी सेलिब्रेट करती हैं उसी तरह बप्‍पा का स्‍वागत भी बॉलीवुड ने हमेशा जोरों-शोरों से किया है।

यह भी पढ़ें:  देखें : कंगना की फिल्म सिमरन का नया गाना ‘मीत’

कभी हीरो की जिंदगी में कोई बड़ा मौका हो या मुसीबत बप्‍पा के साथ के बिना कुछ हुआ ही नहीं है। बॉलीवुड में गणेश आरती का ट्रेंड हमेशा से रहा है। चाहे वह संजय दत्‍त की फिल्म वास्‍तव रही हो या शाहरुख खान की डॉन।

यह भी पढ़ें:  Movie Review: आदर पर भारी पड़ीं आन्‍या, नहीं दिखा नाना राज कपूर वाला मैजिक

सिर्फ एक्‍शन फिल्में ही नहीं डांस और म्‍यूजिक बेस्‍ड फिल्म ए बी सी डी सीरीज और बैंजो जैसी फिल्‍मों में भी बप्‍पा की मौजूदगी रही है, जिस तरह कोई भी पूजा बप्‍पा के बिना शुरू नहीं होती है। उसी तरह बॉलीवुड की ये फिल्‍में भी बप्‍पा के गानों के बिना अधूरी हैं। आइए आज के मौके पर सुने बॉलीवुड के ऐसे गाने जो बप्‍पा के लिए बने हैं।

वास्‍तव (गणपति आरती) –

एबीसीडी (गणपति बप्‍पा मोरया) –

https://youtu.be/4a7VxVq-V8w?t=20

 

अग्‍नि‍पथ (देवा श्री गणेशा) –

डॉन (मोरया रे) –

एबी सी डी (साड्डा दिल वी तू) –

 

ए बी सी डी 2 (गनराया) –

बैंजो (बप्‍पा) –

बाजीराव मस्‍तानी (गजानाना) –

डैडी (आला रे आला गणेशा) –

भूमि (गणेश आरती) –

LIVE TV