
मुंबई : फिल्म ‘खामोशियां’ से डेब्यू करने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस सपना पब्बी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. सपना किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. सपना ने जीक्यू मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. सपना ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
सपना इन तस्वीरों में बहुत ही हॉट और खूबसूरत लग रही हैं. सपना की कातिलाना अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है.
सपना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. फिल्मों से पहले सपना ने टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग की शुरुआत की थी. अनिल कपूर के सीरियल ’24’ में किरन राठौड़ किरदार से डेब्यू किया था.
इस सीरियल के बाद सपना ने फिल्म ‘खामोशियां’ में नजर आईं थीं. इस फिल्म में सपना के साथ गुरमीत चौधरी और अली फैजल भी लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन करने में असफल रही.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर ऐसे निभा रहे सुनील, कपिल से दोस्ती
इस फिल्म के बाद वह किसी फिल्म या सीरियल में नजर नहीं आईं लेकिन उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों की वजह से सपना एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.