कांग्रेस ने निजता के अधिकार पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सराहा

कांग्रेसनई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से नरेंद्र मोदी सरकार के निजता के अधिकार को कम करने के प्रयासों पर पानी फिर गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “निर्णायक एवं प्रभावशाली फैसला। स्वतंत्रता की बड़ी जीत। सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को कम करने के मोदी सरकार के प्रयासों को खारिज कर दिया।”

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस.खेहर की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार है।

राइट टू प्राइवेसी पर जनता को मिली ‘सुप्रीम’ राहत के ये हैं मायने

गोरखपुर कांड : मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

LIVE TV