ऐसी तस्‍वीर शेयर कर काम पाने के लिए गिड़गिड़ा रहीं कटरीना

कटरीना कैफमुंबई। कटरीना कैफ ने जबसे सोशल मीडिया पर एंट्री मारी है तबसे वह अपनी हर एक तस्‍वीर से लोगों के होश उड़ा रही हैं। इस बार कटरीना अपनी तस्वीर शेयर कर काम मांगती नजर आ रही हैं। वैसे तो इन दिनों कटरीना सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। फिर उन्‍हें एक कमी खल रही है।

हाल ही में कटरीना ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराश है। उस फोटोशूट की एक तस्‍वीर कटरीना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्‍होंने स्‍विम सूट पहन रखा है। साथ ही उनके पैरों में भारी सी एंकलेट भी है।

यह भी पढ़ें:  गोदभराई के बाद एक्‍सरसाइज कर रहीं सोहा, शेयर की तस्‍वीर

इस तस्‍वीर में कटरीना काफी हॉट और सिजलिंग लग रही हैं। असल में उन्‍होंने ये लुक किसी खास वजह से अपनाया है। ये खास वजह उनकी तसवीर के कैपशन में साफ झलक रही है।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट के बाहर अक्षय को मिली जेंटलमैन बनने की नसीहत

कटरीना ने तस्‍वीर शेयर करते हुए ‘क्‍या मैं गेम ऑफ थ्रोंस का हिस्‍सा बन सकती हूं. प्‍लीज…’ कैपशन लिखा है। इतना ही नहीं उन्‍होंने कैपशन के साथ हैशटैग भी लगाया है #PleaseTakeMeInTheShow.

कैपशन से साफ जाहिर होता है कि कटरीना पर इंटरनेशनल सीरीज ‘गेम्‍स ऑफ थ्रोन्‍स’ का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है।

 

LIVE TV