गणेशोत्सव में आंखों का रखें ख्याल : तेंदुलकर
मुंबई| दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने लोगों से अपील की है कि वह 10 दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव में आंखों का ख्याल रखें और साथ ही अपने आप को डायबीटीज से दूर रखें। तेंदलुकर ने कहा, “बहुत से लोग डायबिटीज के कारण होने वाले अंधेपन से वाकिफ नहीं हैं जिसे ‘आईबिटीज’ नाम से जाना जाता है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी समय निकाल कर अपना सुगर लेवल चैक कराएं और गणपति दर्शन करने जाने से पहले अपनी आंखों को भी दिखाएं।”
यह भी पढ़ें: 21 नामों का सहारा लेता है सबसे बड़ा डॉन, पाकिस्तान में दाऊद का अड्डा !
सचिन की यह अपील नेत्र विशेषज्ञ निशांत कुमार और उनकी टीम द्वारा सिद्धि विनायक मंदिर में आयोजित किए जाने वाले ‘आईबिटीज’ कैम्प को ध्यान में रखते हुए आई है। यह शिविर 25 अगस्त से तीन सिंतबर तक लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रामायण पाठ के दौरान दलितों की मंदिर में ‘नो एंट्री’, 10 दिन तक दूर रहने का लगा नोटिस
तेंदुलकर ने कहा, “अपने स्वास्थय को हल्के में न लें। आपकी आंखे काफी कीमती मैं इसलिए उनका ध्यान रखें।”