बिग बॉस-11 में लगेगा ‘पड़ोसी घर’, कॉन्सेप्ट लीक!
मुंबई। कलर्स चैनल का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज सितंबर में होने वाला है। बीते कई दिनों से शो से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। अभी तक शो के कंटेस्टेंट को लेकर खबरें आ रही थी अब एक नया खुलासा हुआ है।
बिग बॉस में इस बार ऐसे ट्विस्ट के कई तड़के लगेंगे। इस बार बिग बॉस के घर में काफी बदलाव नजर आने वाला है। बिग बॉस के हर सीजन में कुछ न कुछ अलग दिखता है। उसी तरह इस बार भी कुछ बहुत नया होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रत्यूशा के बर्थडे पर काम्या ने शेयर किया इमोशनल मैसेज
खबरों के मुताबिक, इस बार एक नहीं बल्कि दो घर बनाए जाएंगे। बिग बॉस के नए सीजन का थीम काफी अलग होने वाला है। शो के नए सीजन का थीम ‘पड़ोसी घर’ होगा।
इसके अलावा अबतक शो से जुड़ी कई खबरें आ चुकी हैं। बीते दिनों आई खबरों के मुताबिक बस बार शो में कंटेस्टेंट जोडि़यों में नजर आएंगे। ये जोड़ी मां-बेटी, पिता-बेटे और भाई-बहन की हो सकती है।
यह भी पढ़ें: स्वामी ओम हुए गिरफ्तार, इस बार नहीं कोई बचने का चांस
कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट को लेकर भरी कई खबरें आई हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि इस बार शो में एक्स-कंटेस्टेंट मोनालीसा चौधर के पति विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आ सकते हैं।
बिग बॉस के 11वें सीजन के कंटेंस्टेंट के नाम की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बंगा, अंचित कौर, नंदीश संधू, रिया सेन, अभिषेक मलिक, मिष्टी चक्रवर्ती, एक्टर मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन और जोया अफरोज के नाम सामने आए हैं। हालांकि कि इन सब खबरों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।