स्वामी ओम हुए गिरफ्तार, इस बार नहीं कोई बचने का चांस
मुंबई। स्वामी ओम का विवादों से पुराना नाता है। एक बार फिर स्वामी ओम सुर्खियों में हैं। इस स्वामी ओम बुरे फंसे हैं। स्वामी ओम गिरफ्तार हो गए हैं।
बाबा ओम को बीते दिन दिल्ली पुलिस की इंटर स्टेट सेल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उन्हें भजनपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के मुताबिक, स्वामी ओम पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। स्वामी ओम के सामने इन आरोपों से बचने का कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
बाबा ओम पर लगे आरोपों की लिस्ट काफी लंबी है। आरोपों की लिस्ट में से एक आरोप का खुलासा हुआ है। स्वामी ओम पर चोरी करने की नियत से जबरदती घर में घुसकर और हथियार रखने का आरोप है।
सोशल मीडया पर उनकी गिरफ्तारी की तस्वीर वायरल हो रही है।
इन सबके अलावा बाबा ओम कई और वजह से विवादों में बने रहे हैं। बिग बॉस सीजन 10 के एक्स- कंटेस्टेंट रह चुके बाबा ओम को घर से बेदखल किया गया था।
यह भी पढ़ें: देखें: शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘कान्हा’
शो में उन्होंने दो कंटेस्टेंट बानी जे और रोहन मेहरा पर अपनी पेशाब फेंकी थी। घर से निकलने के बाद उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को आईएस का एजेंट बताया था।
बीते दिनों बाबा ओम अपने वीडियोज की वजह से और सरेआम आम जनता से हुई पिटाई की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं।
#JustIn: first footage of #Swamiom..In Police custody.. @IndianExpress pic.twitter.com/6P57ZRuXXu
— Mahender Singh (@mahendermanral) August 9, 2017
Swami Sadachari alias Swami Om ji Maharaj was residing in Bhajanpura,from where he was arrested by the Inter State Cell unit of Crime Branch https://t.co/cD5WHhGLDa
— Mahender Singh (@mahendermanral) August 9, 2017