प्रत्‍यूशा के बर्थडे पर काम्‍या ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

काम्‍यामुंबई। आज प्रत्‍यूशा बनर्जी का बर्थडे है। आज के दिन काम्‍या पंजाबी को उनकी कमी बहुत खल रही है। प्रत्‍यूशा के बर्थडे पर ने अपने जज्‍बात सोशल मीडिया पर बयां किए हैं।

छोटे पर्दे पर आनंदी का किरदार निभाकर सबकी लाडली बनी प्रत्यूशा भले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके दोस्त उन्हें अभीतक उनकी यादों को दिल से निकाल नहीं पाए हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘तू है मेरा संडे’ से छाएगा बड़े पर्दे पर बरुण का जादू

काम्‍या और प्रत्‍यूशा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी। बिग बॉस के घर से शुरू हुई ये देस्‍ती प्रत्‍यूशा के आखिरी पलों तक उनका सहारा बनी रही थी।

आज प्रत्‍यूशा के जन्‍मदिन पर काम्‍या ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए काम्‍या ने बहुत ही इमोशनल कैपशन लिखा है।

यह भी पढ़ें:  स्‍वामी ओम हुए गिरफ्तार, इस बार नहीं कोई बचने का चांस

काम्‍या ने ‘तू कहती थी ना जब नहीं रहूँगी तो ज़्यादा याद करोगे। कुछ लोग होकर भी वो अहसास नहीं दिला पाते जो तेरा यहाँ ना होकर भी मेरे साथ है। पता नहीं क्या रिश्ता था और है की अभी भी अपनी माँगी हुई दुआ में तेरी सलामती माँगती हूँ…….. Happy birthday my chhotu’ लिखा है।

शेयर की गई तस्‍वीरों में काम्‍या और प्रत्‍यूशा दोनों साथ नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिख रही हैं।

सिर्फ प्रत्‍यूशा के जीते जी ही नहीं उनके मरने के बाद भी काम्‍या ने अपनी दोस्‍ती निभाना नहीं छोड़ा। प्रत्‍यूशा की डेथ एनिवर्सरी पर काम्‍या ने प्रत्‍यूशा की शूट हुई आखिरी शॉर्ट फिल्‍म रिलीज की थी।

 

 

https://youtu.be/mxSWbp9aBM4?t=6

LIVE TV