डायना की मौत के बाद खुलेंगे निजी जिंदगी से जुड़े राज, देखेगी पूरी दुनिया
लॉस एंजेलिस : वेल्स की राजकुमारी डायना की लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है और मौत के बीस साल बाद भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. डायना ने 31 अगस्त 1997 को सुसाइड कर लिया था. अब उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सच उजागर होने वाले हैं.
डायना की जीवन पर बनी हुई तीन डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जाएंगी. इन डॉक्यूमेंट्री में कई विवादित जानकारियां शेयर की गई हैं. डायना ने प्रिंस चार्ल्स से शादी के दौरान 5 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी.
डायना के भाई और दोस्त ने डॉक्यूमेंट्री को चैनल पर टेलीकास्ट करने से मना किया था. उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह डायना के बेटों प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी को चोट पहुंचाएंगे और यह प्राइवेसी राइट्स का उल्लंघन भी करता है.
यह भी पढ़ें : हैरी और सेजल से परेशान होकर किया सुषमा स्वराज को ट्वीट
पहली डॉक्यूमेंट्री Diana: In Her Own Words (डायना इन हर ओन वर्ड्स) 6 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म में डायना की स्पीच को दिखाया गया है. इस स्पीच को डायना ने 1993 में पब्लिक में बोली थी.
HBO की डॉक्यूमेंट्री Our Mother: Her Life and Legacy (अवर मदर : हर लाइफ एंड लेगसी) में दोनों भाइयों की बचपन की तस्वीरों और उनकी मां से आखिरी कॉल से जुड़ी बाते होंगी. यह डॉक्यूमेंट्री मां की मौत के 20वें साल पर शेयर करेंगे.
यह भी पढ़ें : ‘विक्रम वेधा’ की सक्सेस से खुश हैं आर माधवन
खबरों के अनुसार, डायना की निजी जिंदगी से जुड़े कई टेप हैं,जो सार्वजनिक किए जाएंगे. इन टेप्स में उनकी वह अपने जीवन, बिना प्यार की शादी और अन्य पर्सनल मामलों के बारे में बात करती हैं. अमेरिकी एक्टर पीटर सैटेलेलन ने ये टेप डायना को को लौटा दिए थे. उनकी मौत के बाद टेप्स को उनके पूर्व बटलर पीटर बुरेज से लिया गया.
video credits : guardian wires
https://www.youtube.com/watch?v=Rwrd6SyTshQ