हैरी और सेजल से परेशान होकर किया सुषमा स्वराज को ट्वीट
मुंबई : फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज हो चुकी है. लेकिन इस फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. इस फिल्म को लेकर एक शख्स ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ऐसा ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. फैंस के अलावा क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को लेकर कुछ खास राय नहीं दी.
इस ट्वीट को 1000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. ‘विशाल सूर्यवंशी’ नाम के व्यक्ति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, मैम, मैं पुणे में जब हैरी मेट सेजल देख रहा हूं, प्लीज मुझे यहां से रेस्क्यू कर लीजिए.
यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल लेवल पर इंडियन डांसर की पहुंच सीमित
सुषमा अक्सर अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों की मदद करती हैं. विशाल इस फिल्म से इतना परेशान हो गया कि उसने ट्वीट कर दिया.
फिल्म की कहानी एक टूरिस्ट गाइड के इर्द-गिर्द घूमती है. अनुष्का यूरोप जाती हैं और वहां उनकी एंगेजमेंट रिंग खो जाती है. इसके बाद दोनों मिलकर रिंग तलाशते हैं.
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, यह फिल्म बोझिल लगने लगती है. गानों की भरमार और स्टोरी में नयापन न होने के कारण ऑडियंस और क्रिटिक्स ने नापसंद कर दिया है.
इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए है. ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने पहले दिन अच्छी कमाई नहीं की थी. शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 15.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को सिर्फ 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
यह फिल्म चार अगस्त को रिलीज हुई थी.
@SushmaSwaraj mam, I’m watching #JabHarryMetSejal at Xion cinema Hinjewadi, Pune. Please rescue me as soon as possible.. ??
— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) August 5, 2017