फरहान की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का पहला गाना लॉन्च
मुंबई। फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का गाना ‘कावां कावां’ लॉन्च हुआ है। कावां कावां फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का पहला गाना है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।
फिल्म का पहला गाना कावां कावां काफी मस्त है। गानें के बोल और धुन सुनकर लोग मस्त हो जाएंगे। पहले गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। वहीं पहले गाने ‘कावां कावां’ को दिव्य कुमार ने गाया है। गानें की धुन अर्जुना हर्जाई ने दी है।
फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य किरदार में हैं। ट्रेलर और गाने के अलावा फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। लखनऊ सेंट्रल का ट्रेलर कुछ दिन पहले पहले ही लॉन्च हुआ है। फिल्म का ट्रेलर काफी हद तक फिल्म ‘कैदी बंद’ की याद दिलाता है।
यह भी पढ़ें: ‘द ब्लू व्हेल’ ने बढ़ाई बिग बी की टेंशन, घबराकर किया ट्वीट
फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ की कहानी किशन मोहन गिरहोत्रा की है। किशन एक छोटी जगह का रहने वाला है लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं। वह खुद का रॉक बैंड बनाना चाहता है।
उसे झूठे हाई प्रोफाइल मर्डर केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। जेल से निकलने के लिए वह अपना रॉक बैंड तैयार करता है। जेल के कैदियों को एकजुट कर वह वहां से भागने की तैयारी करने लगता है।
ट्रेलर में फरहान, डायना पेंटी और रोनित रॉय की एंक्टिंग जबरदस्त लगी हैं लेकिन कहानी काफी निराश करती है। ट्रेलर के मुताबिक ‘लखनऊ सेंट्रल’ की कहानी काफी हद तक फिल्म ‘कैदी बंद’ से मेल खाती है।
फिल्म ‘कैदी बंद’ का कुछ दिन पहले ही ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ‘कैदी बंद’ के ट्रेलर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। अंतर केवल इतना है कि उसमें 7 अंडरट्रायल कैदियों की कहानी दिखाई है और ‘लखनऊ सेंट्रल’ केवल फरहान यानी किशन की कहानी है।
यह भी पढ़ें: किम कार्डशियां को है इस वक्त सिर्फ आपकी राय का इंतज़ार
दोनों कहानियों में एक सी बात यह है कि मुख्य किरदार जेल से बाहर निकलने के लिए रॉक बैंड का सहारा लेते हैं। फिल्म लखनऊ सेंट्रल में फरहान, डायना पेंटी और रोनित रॉय के अलावा जिप्पी गरेवाल, दीपक डोबरयाल और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत तिवारी ने किया है। इसे निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
१८२१ urf Kishen aa chuka hai #KaavaanKaavaan karne. Aap bhi kijiye.. mazaa aayega.. #LucknowCentral #15Sept https://t.co/31GOURdwbJ
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 3, 2017