इस महिला ने पार की हैवानियत की सारी हदें, मर्दों की हत्या कर लाश के साथ करती है दुष्कर्म
आयें दिन ऐसी खबरें आती रहती है, जिससे लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन क्या कभी आप ये सुना है कि कोई महिला जो लोगों की हत्या करने के बाद उनकी लाशों के साथ दुष्कर्म करती हो, और उनका खून पीती है। इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह बिल्कुल सही है। बता दें हाल ही में मैक्सिको पुलिस ने 28 साल की एक ऐसी ही लड़की को हिरासत में लिया है। जिसने अपनी हैवानियत की सारी करतूत को कबूल कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- सैफ की बेटी सारा ने सभी को नजरें टिकाने पर किया मजबूर, कराया पहला जबरदस्त फोटोशूट
इन खौफनाक कारनामो को अंजाम देने वाली लड़की का नाम जुआना बताया जा रहा है। अभी वह मैक्सिको की जेल में बंद है और अपनी सजा काट रही है।
जुआना मैक्सिको के सबसे खतरनाक अपराधी गिरोह जेतास के साथ काम करती थी और उनकी बेहतरीन शूटर थी। उसका जन्म मैक्सिको के हिडाल्गो कस्बे में हुआ था। जुआना ने बताया कि वह बचपन से ही बाकि बच्चो से अलग थी, उसे बचपन से ही शराब और सिगरेट की लत लग गयी थी। इसलिए वह ऐसी बन गयी।
जब वह 15 साल की थी तभी पहली बार उसका सम्बन्ध 35 साल के एक आदमी से बना था। इससे उसे एक बेटी भी पैदा हुई थी। उसने बच्चे को पालने के लिए गलत रास्तों का सहारा लिया। वह ड्रग्स की तस्करी और वेश्यावृत्ति के कारोबार से जुड़ गयी।
यह भी पढ़ें:-वायरल वीडियो! गर्लफ्रेंड के चक्कर में नाले में गिरा ‘बाहुबली’
जुआना ने बताया कि आपराध से जुड़े होने की वजह से उसे हमेशा ही जान का खतरा बना रहता था, इसीलिए उसने लोगों की हत्याएं करनी शुरू कर दी। पहले वह लोगों गला काट कर मारती थी फिर उनका खून पीती। उसके बाद लाश के साथ सम्बन्ध बनाती है। उसका एक सबसे खौफनाक खुलासा यह था कि वह लोगों को मार कर उनके खून से नहाती थी।