अंबानी ने उठाया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, नहीं होने देंगे रेप!

महिलाओं की सुरक्षानई दिल्ली। रिलायंस जियो के धूम मचाने के बाद मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को अपना लेटेस्ट जियो फीचर फोन लांच किया। उन्होंने दावा किया कि उनका यह हैंडसेट किसी भी स्मार्टफोन से बेहतर है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा का इस फोन में स्पेशियली ध्यान रखा गया है। बता दें यह डिवाइस महज एक फीचर फोन नहीं है। इसमें छिपा है कुछ ऐसा जो किसी भी महिला के परेशानी में आने पर अपने आप आपातकालीन सुविधा या मदद मुहैया कराएगा।

केंद्र का ये कदम लाएगा धरती के स्वर्ग पर बड़ी आफत, होगा मौत का तांडव, मातम से दहलेगा देश

बता दें कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट डिवाइस को ख़ास फीचर के साथ लांच किया है। यह फीचर महिलाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में…

जियो फोन में कंपनी ने 5 नंबर के बटन पर इमरजेंसी डायल की सुविधा दी है। 5 नंबर को देर तक दबाने पर अपने आप ही पहले से सेव किए गए नंबरों पर एक मैसेज चला जाएगा और उन सभी लोगों को पता चल जाएगा कि आप मुसीबत में हैं।

इतना ही नहीं, इस मैसेज के साथ-साथ उस महिला की लोकेशन भी चली जाएगी। इससे यह फायदा होगा कि लोकेशन के जरिए कोई भी आपके पास मदद के लिए पहुंच जाएगा।

राहुल के साथ चाय, मोदी के साथ डिनर करेंगे नीतीश कुमार

जियो फोन का डेमो देते हुए कहा गया था कि जल्द ही इस फोन के इमरजेंसी डायल फीचर के साथ स्थानीय पुलिस को भी इंटीग्रेट करने की योजना है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब कभी आप मुसीबत के समय 5 नंबर को दबाएंगे, तो मैसेज और आपकी लोकेशन पहले से सेव किए मोबाइल नंबरों पर तो जाएगी ही, साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी आपकी लोकेशन के साथ यह सूचना मिल जाएगी कि आप मुसीबत में है। इसके तुरंत बाद पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।

ख़ास बात यह है कि कंपनी अपने जियो यूजर्स को यह हैंडसेट फ्री में दे रही है। फिलहाल यूजर्स को इसे पाने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1500 रुपए जमा करने होंगे। लेकिन बाद में जमा किया गया पैसा यूजर्स को वापस कर दिया जाएगा।

बता दें यूजर्स इस हैंडसेट को तीन साल बाद कंपनी को वापस कर अपनी सिक्योरिटी मीन वापस ले सकते हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV