राहुल के साथ चाय, मोदी के साथ डिनर करेंगे नीतीश कुमार
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे दोनों की ‘चाय’ पर मुलाकात होगी। बता दें कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के फेयरवेल डिनर में शामिल होन के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणव मुखर्जी के फेयरवेल डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस डिनर में प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार दोनों शामिल होंगे। मतलब साफ है कि नीतीश शाम को राहुल के चाय पर मुलाकात करेंगे तो मोदी के साथ डिनर।
यह भी पढ़ें: रातोंरात खुद बदल गया इस सड़क का नाम, पुलिस के भी फुले हांथ-पांव
बता दें कि लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में राजद और जद यू में तनाव की स्थिति है। दोनों पक्षों के कई नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की है।
यह भी पढ़ें: सादे कपड़ों में जवानों ने जम्मू एवं कश्मीर के 6 पुलिसकर्मियों को पीटा