‘इंदु सरकार’ के तीसरे गाने से दिया R.D. Burman को ट्रिब्‍यूट

दिल्‍ली की रातमुंबई। इमरजेंसी पर आधारित फिल्‍म ‘इंदु सरकार’ का नया गाना ‘दिल्‍ली की रात’ लॉन्‍च हुआ है। यह फिल्‍म इंदु सरकार का तीसरा गाना है। बप्‍पी लहरी और अनमोल मलिक ने तीसरे गाने दिल्‍ली की रात में अपनी दमदार आवाज दी है।

फिल्‍म के तीसरे गाने दिल्‍ली की रात को सोशल मीडियो पर लॉन्‍च किया गया है। इस गाने से दो बड़े सिंगर के नाम लाइमलाइट में आए है। पहला नाम आर डी बरमन का है, जिन्‍हें इस के जरिए ट्रिब्‍यूट दिया गया है।

दूसरा नाम बप्‍पी लहरी है। बप्‍पी लहरी को इस गाने के जरिए ‘डिस्‍को सॉन्‍ग के बाप’ के रूप में पेश किया गया है। फिल्‍म का तीसरा गाना 70 के दशक के गानों की याद दिलाता है। यह एक डिस्‍को सॉन्‍ग है।

यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया गाना लॉन्च

गाने में फीमेल वॉयस दे रही अनमोल की आवाज में उनके पिता के गाने के तरीके की झलक सुनाई पड़ती है। कुलमिलाकर गाना अच्‍छा है। गाने के बोल मस्‍त हैं।

इससे पहले फिल्‍म के दो गाने लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्‍म के बाकी दोनों गाने ‘यह आवाज है’, ‘चढ़ता सूरज’ अच्‍छे थे। बाकी दोनों गानों को काफी पसंद किया जा रहा है।

शुरुआती दो गानों में कीर्ति कुलहारी मुख्‍य किरदार में दिखी हैं। तीसरे गाने में नील नितिन मुकेश और फिल्‍म की झलकियां दिखी हैं। इसके अलावा इस गाने में बप्‍पी लहरी पर ज्‍यादा जोर डाला गया है।

वहीं दूसरे गाने में उनके किरदार के शादी से पहले से लेकर शादी के बाद तक के सफर को दिखाया गया है। दूसरे गाने में मोनाली की आवाज बहुत प्‍यारी लगी रही है।

यह भी पढ़ें: आईफा 2017 के ग्रीन कार्पेट पर सितारों ने ढ़ाया कहर, देखें तस्वीरें

पहला गाना कव्‍वाली के रूप में सामने आया था। पहले गाने में मुजतबा अज़ीज़ नज़ान ने अपने पिता अज़ीज नज़ान की कव्‍वाली को अपनी आवाज में रिक्रिएट किया है।

फिल्‍म का ट्रेलर को अभी भी काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में इमरजेंसी के दौर की एक अलग झलक दिखी है। मधुर भंडारकर ने इस फिल्‍म में इंदिरा गांधी की सरकार के दौर के अगल पहलू पर रौशनी डाली है।

फिल्म ‘इंदु सरकार’ साल 1975 से 1977 के दौरान की कहानी पर आधारित है। इसमें इमरजेंसी घोषणा के दौर पर जोर दिया गया है। फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी।

 

 

https://youtu.be/98_gEEBu2r4?t=14

 

 

LIVE TV