
मुंबई। फैंस के साथ स्टार्स को जिस शाम का इंतजार था वह पुरा हुआ। काफी समय से हर किसी पर 18वें आईफा का खुमार छाया हुआ नजर आ रहा था। बीते दिन 14 जुलाई से आईफा का समारोह शुरू हो चुका है। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर कई सितारे जलवा बिखेरते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया गाना लॉन्च
हाल ही में आईफा के ग्रीन कार्पेट पर मौजूद सेलेब्रिटीज की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सभी स्टार्स कहर ढा रहे हैं। इससे पहले आईफा में रैंप पर चले सेलेब्रिटीज की तस्वीरें सामने आई थीं। अब आईफा के ग्रीन कार्पेट पर मौजूद सेलेब्रिटीज की तस्वीरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: शोस्टॉपर बनीं तापसी-दीया, किया खास अंदाज में रैंप वॉक
इन तस्वीरों में कटरीना कैफ, सलमान खान से लेकर सैफअली खान और कृति सैनन तक की झलक दिखी है।
कृति सैनन-
तापसी पन्नू-
हुमा क़ुरेशी-
सोनू सूद-
मनीष मलहोत्रा-
काल्कि कोचेलिन-
नेहा धूपिया-
बेनी दयाल-
वीडियो सोर्स- Red FM India