गलतफहमी में पिट गया बेचारा, मार मार के कर दिया अधमरा

beating_5725e396ae05fएजेंसी/ लखनऊ : यहां रामपुर में गुस्साई भीड़ ने एक चौकीदार को लाठियों से पिटाई कर अधमरा कर दिया. भीड़ बिजली विभाग से जुड़े संविदा कर्मी की मौत पर आक्रोशित थी. इसी गुस्से में मृतक के परिजनों ने एक अनजान चौकीदार को गलतफहमी के चलते पीट दिया. इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से जुड़े कॉन्ट्रेक्ट लाइन मैन की करंट लगने से मौत हो गई थी.

मृतक चिरंजी लाल शुक्रवार रात शट डाउन के बाद बिजली के खंबे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था।. इसी दौरान अचानक से इलेक्ट्रिसिटी पोल पर करंट दौड़ गया.- अचानक लगे बिजली के झटके से चिरंजी लाल की मौके पर ही मौत हो गई. चिरंजी लाल का मंथली पेमेंट के संबंध में डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर संग पिछले 10 महीने से विवाद चल रहा था.

मृतक के परिवार वालो का आरोप है कि इसी विवाद के चलते चिरंजी लाल की हत्या की गई है. शनिवार को गुस्साए परिजन रामपुर सबस्टेशन में घुस गए. वहां पास के ही गार्डन का चौकीदार खड़ा था. चौकीदार को जूनियर इंजीनियर समझकर गुस्साई भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया. चौकीदार पर लाठी-डंडे बरसाए गए. जब उन्हें पता चला कि वे गलत आदमी को पीट रहे हैं, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया.

LIVE TV