धूम मचा रहा ‘बादशाहो’ का डायलॉग प्रोमो

डायलॉग प्रोमोमुंबई। मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘बादशाहो’ का डायलॉग प्रोमो लॉन्‍च हुआ है। इससे पहले फिल्‍म का टीजर लॉन्‍च हो चुका है। अबतक फिल्‍म का ट्रेलर सामने नहीं आया है।

ट्रेलर से पहले सामने आया 44 सेकेंड का डायलॉग लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इसमें फिल्‍म के मेल लीड एक्‍टर के जबरदस्‍त डायलॉग सुनने को मिले हैं। डायलॉग प्रोमो में अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल के ही डायलॉग हैं।

मेल एक्‍टर्स के अलावा इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्‍ता की झलक भी दिखी है। डायलॉग प्रोमो में दोनों इलियाना और ईशा के एक भी डायलॉग नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्शियल फिल्म ऑफ द ईयर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का पहला गाना लॉन्च

फिल्‍म के डायलॉग प्रोमो को बीते दिन यू ट्यूब पर लॉन्‍च किया गया है। इसे फिल्‍म की पूरी टीम में से किसी भी स्‍टार ने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है।

मिलन लूथरिया द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। टीजर और डायलॉग प्रोमो के अलावा फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स भी लॉन्‍च हो चुके हैं। पोस्‍टर लॉन्‍चिंग के समय से फैन्स फिल्म की हर एक जानकारी जानने के लिए पागल हैं।

फिल्‍म पर्दे पर 1 सितम्‍बर को रिलीज होने वाली है। रिलीज से ठीक दो महीने पहले फैन्‍स ने ‘2 मंथ फॉर बादशाहो’ नाम से पोस्‍टर शेयर करने शुरू कर दिए थे। फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया है।

फिल्म का टीजर पिछले महीने लॉन्‍च हो चुका है। टीजर लॉन्‍च से पहले भी ए‍क पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया था। अबतक लॉन्‍च हुए सभी पोस्‍टर्स के जरिए फिल्‍म की पूरी स्‍टार सामने आ चुकी है। हर एक स्‍टार कास्‍ट को सिंगल पोस्‍टर के जरिए लॉन्‍च किया गया था।

यह भी पढ़ें: नए गाने में सामने आई ‘मुसाफिर’ जग्‍गा की फरियाद

टीजर से कुछ घंटे पहले सामने आया पोस्‍टर फिल्‍म का पोस्‍टर था जिसमें पूरी स्‍टार कास्‍ट एक साथ दिखी थी। उस पोस्‍टर में एक ओर जहां ईशा का पूरा चेहरा दिख रहा है वहीं इलियाना की केवल आंखें दिखाई पड़ी थीं।

मिलन लू‍थरिया द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म मल्‍टीस्‍टारर के साथ एक्‍शन से भरपूर होने वाली है। अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डी-क्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल जैसे स्‍टार्स फिल्‍म का हिस्‍सा हैं।

फिल्‍म में इन स्‍टार्स का जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक, फिल्म में अजय और इलियाना के बीच काफी हॉट सीन दर्शाए जाएंगे। फिल्‍म 1 सितम्‍बर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

LIVE TV