नए गाने में सामने आई ‘मुसाफिर’ जग्गा की फरियाद
मुंबई। अनुराग बासु की अपकमिंग फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का नया गाना लॉन्च हुआ है। यह फिल्म जग्गा जासूस का पांचवां गाना है। पांचवे गाने ‘मुसाफिर’ के बोल काफी अच्छे हैं। अबतक फिल्म के चार गाने लॉन्च हो चुके हैं।
गानों के अलावा फिल्म के ट्रेलर और कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। अबतक लॉन्च हुए फिल्म के सभी गानों को काफी पसंद किया जा रहा है।
नए गाने ‘मुसाफिर’ को तुषार जोशी ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। इसकी धुन प्रीतम चक्रबर्ती ने बनाई है। फिल्म के बाकी गानों की तरह नया गाना भी अच्छा है।
यह भी पढ़ें: ‘जब हैरी मेट सेजल’ का तीसरा गाना लॉन्च
फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का यह नया सुकून से भरा है। गाने को सुनकर अच्छा महसूस होता है। टीजर के अलावा इस गाने का कोई वीडियो सामने नहीं आया है। इस गाने का केवल ऑडियो लॉन्च किया गया है।
‘मुसाफिर’ के अलावा फिल्म के चार गाने ‘उल्लू का पट्ठा’, ‘गलती से मिस्टेक’, ‘झुमरीतलैया’ और ‘फिर वही’ लॉन्च हो चुके हैं। बाकी गानों के मुकाबले के शुरुआती दो गानों को दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया है। ‘मुसाफिर’ को छोड़कर फिल्म के सभी गाने अरिजीत सिंह की आवाज में सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्शियल फिल्म ऑफ द ईयर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का पहला गाना लॉन्च
नया गाना लॉन्च होने से पहले इसका टीजर सामने आया था। ‘मुसाफिर’ के टीजर के साथ ही बिहाइंड द सीन की कुछ झलकियां भी देखी थीं। सोशल मीडिया पर गाने की जीआईएफ ईमेज शेयर पर कुछ शब्द लिखे गए थे।
इसके अलावा फिल्म के लगभग सभी गानों की जीआईएफ ईमेज शेयर की गई है। फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच सोशल मीडिया पर इसके प्रोमो और जीआईएफ ईमेज छाए हुए हैं। फिल्म के अबतक दो ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। दोनों ट्रेलर मजेदार और एक्शन से भरपूर हैं।
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। सात बार रिलीज डेट बदलने के बाद आखिरकार फिल्म पर्दे पर 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।
Meethi hai iss gaane ki dhun
Iski melody mein ho jao gum
Here’s the audio of Jagga’s naya song Musafir, video out ?https://t.co/LXULs27CKl— UTV Motion Pictures (@utvfilms) July 10, 2017