होटल के कमरे में पकड़े गए युवराज सिंह, पत्नी ने वीडियो किया वायरल
मुंबई : युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को एक साल होने वाला है. दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी वजह से हेजल को उनका पीछा करना पड़ रहा है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वेस्टइंडीज दौरे पर युवराज के साथ हेजल भी उनके साथ गई थीं.
हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह युवराज का पीछा करती नजर आ रही हैं.
यह वीडियो किसी होटल का है. हेजल अचानक उस कमरे में पहुंच जाती हैं, जहां युवराज मौजूद हैं. हेजल को युवराज मसाज करवाते नजर आ रहे हैं.
जैसे ही हेजल उस कमरे में एंट्री करती हैं. युवराज कहते हैं कि, “एबनॉर्मल लोगों को यहां आने की इजाजत नहीं है. जिस पर हेजल का जवाब आता है कि हम दोस्त हैं ना.”
यह भी पढ़ें : इंदु सरकार की स्टारकास्ट ने कपिल के शो पर मचाया धमाल, देखें तस्वीरें
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो बहुत ही फनी और शानदार है.
वीडियो में हेजल, ‘स्टेसी स्टॉकर’ बनकर उनका पीछा कर रही हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में हेजल ने लिखा है, ‘ आज एक नया दोस्त बनाया युवराज सिंह. वह हैंडसम हैं. लोगों का पीछा करने वाली स्टेसी ने आज कई दोस्त बनाए.’
यह भी पढ़ें : इंदु सरकार का नया गाना ‘यह आवाज है’ लॉन्च
वेस्टइंडीज के इसी दौरे में ही टीम ने अपने ‘मिस्टर कूल’ एम एस धोनी का जन्मदिन भी मनाया है. युवराज और हेजल ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. इस शादी में इंडियन क्रिकेट टीम नजर आई थी. वहीं विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आई थीं.