इंदु सरकार का नया गाना ‘यह आवाज है’ लॉन्च
मुंबई। इमरजेंसी पर आधारित फिल्म ‘इंदु सरकार’ का नया गाना लॉन्च हुआ है। यह फिल्म इंदु सरकार का दूसरा गाना है। मोनाली ठाकुर की आवाज में फिल्म का दूसरा गाना ‘यह आवाज है’ लॉन्च हुआ है। इससे पहले का एक और गाना लॉन्च हो चुका है।
गानों के अलावा फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर सामने आ चुके हैं। अबतक लॉन्च हुए इसके ट्रेलर और गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के दोनों गाने सोशल मीडिया पर लॉन्च किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अक्षय का पत्ता साफ, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ हुई अर्जुन के नाम
दूसरे गाने में मुख्य किरदार निभा रही कीर्ति कुलहारी नए अंदाज में दिखी हैं। दूसरे गाने में उनके किरदार के शादी से पहले से लेकर शादी के बाद तक के सफर को दिखाया गया है। गाने में मोनाली की आवाज बहुत प्यारी लग रही है। साथ ही कीर्ति भी बेहद खूबसूरत लगी हैं।
फिल्म का पहला गाना ‘चढ़ता सूरज’ भी अच्छा था। पहला गाना कव्वाली के रूप में सामने आया था। पहले वाने में मुजतबा अज़ीज़ नज़ान ने अपने पिता अज़ीज नज़ान की कव्वाली को अपनी आवाज में रिक्रिएट किया है।
फिल्म का ट्रेलर को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में इमरजेंसी के दौर की एक अलग झलक दिखी है। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की सरकार के दौर के अगल पहलू पर रौशनी डाली है।
यह भी पढ़ें: ‘रागदेश’ के तीन कैरेक्टर प्रोमो लॉन्च
फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी इससे पहले ‘पिंक’ में काफी तारीफें बटोर चुकी हैं। फिल्म ‘इंदु सरकार’ साल 1975 से 1977 के दौरान की कहानी पर आधारित है। इसमें इमरजेंसी घोषणा के दौर पर जोर दिया गया है।
फिल्म में बप्पी लहरी और अनु मलिक ने म्यूजिक दिया है। फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी।
The next song from #InduSarkar is #YehAwaazHai sung by @monalithakur03, out now on @saregamaglobal. Share your love https://t.co/XzIXRx8jXo pic.twitter.com/eq583nnvJZ
— Indu Sarkar (@InduSarkarMovie) July 7, 2017
https://youtu.be/h7rqhXbdIts?t=19