बीजेपी विधायक ने तोड़ी मर्यादा, शिक्षा विभाग के कर्मचारी को दी जेल भेजने की धमकी
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक बार फिर सत्ता की हनक देखने को मिली है। बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी को जेल भेजने की धमकी दे डाली। बीजेपी विधायक ने ये धमकी सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना दे रहे शिक्षकों के सामने दी।
विधायक ने पार की मर्यादा
- बीजेपी विधायक ने कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद इतनी बड़ी गलती की तो तेरी एफआईआर कराकर तुझे जेल में भिजवा दूंगा। बता दें, कि बीते शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर शिक्षक धरना दे रहे थे।
- शिक्षकों को समझाने पहुंचे बुढ़ाना से विधायक उमेश मलिक को सरकारी कर्मचारी द्वारा शासनादेश का हवाला देने पर इतना गुस्सा आया की उसे जेल भिजवाने की धमकी दे दी।
यह भी पढ़ें: यूपी का गाजियाबाद देश का सबसे गंदा शहर, दूसरे नंबर पर संगम नगरी
विधायक जी ने बाद में दी सफाई
- वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद विधायक उमेश मलिक ने अपने सफाई में कहा कि वेतन न मिलने पर कुछ शिक्षकों का आरोप था की शिक्षा विभाग का एक बाबू रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर मैं शिक्षकों को समझाने गया था।
- मेरे कहने पर सभी शिक्षकों ने धरना समाप्त कर दिया था।
- ये बाबू पिछली सरकार के समय से यहां दलाली कर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहा था। इस लिए हमने इसको समझा दिया। फिलहाल विडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा के घर ED का छापा, बेनामी संपत्ति का मामला