
जयपुर| राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर गांव के पास गुरुवार को एमआईजी-23 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जाता था।
यह विमान नियमित उड़ान पर था। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे। यह दुर्घटना सुबह लगभग 11।30 बजे हुई। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जांच आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: शुरु हो गया राम मंदिर निर्माण कार्य, पत्थर लेकर अयोध्या पहुंचे 3 ट्रक !
MIG-23 एक लड़ाकू विमान है। जिसे सोवियत संघ में मिकॉयन-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 17 M है। इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग से लेकर युद्ध के वक्त भी किया जाता है। मिग का ये विमान राजस्थान में ट्रेनिंग उड़ान पर था। जोधपुर के पास क्रैश हुआ और विमान सीधे आकर जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गयाय। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: जानें यह शख्स कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा डॉन, बेटी को ठंड से बचाने में फूंके करोड़ो
लड़ाकू विमानों के हादसे भारतीय वायुसेना के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। इससे पहले मई में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की सियाचीन के पास क्रैश लैंडिंग कराई गई थी।