दोस्ती में नाकाम रहा तो युवक ने फेसबुक पर डाल दिया युवती का नंबर, देखें

फर्जी प्रोफाइललखनऊ। एक युवक अपने साथ काम करने वाली युवतियों के लिए ऐसी मुसीबत बन गया कि युवतियों का जीना दूभर हो गया। दोस्ती करने में नाकाम रहने पर युवक ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवतियों के बारे में अशोभनीय टिप्पणियों करने के साथ ही उनके फोन नंबर भी अपलोड कर दिए। जिसके बाद उन्हें अनचाहे कॉल आने लगे और फोन करने वालों ने तंग करना शुरू कर दिया।

पानी सिर से गुजरने पर युवतियों ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत कराने के साथ ही हुसैनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। गहनता से छानबीन के बाद साइबर क्राइम सेल की टीम ने आखिरकार मुख्यमंत्री बैंकिंग बीमा हेल्पलाइन में कार्यरत ऋषभ चंद्रा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

साइबर क्राइम सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के मुताबिक विकासनगर निवासी आरोपित ऋषभ को सर्विलांस की मदद से की गई छानबीन के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वह विभूतिखंड क्षेत्र में मंत्री आवास परिसर स्थित मुख्यमंत्री बैंकिंग बीमा हेल्प लाइन में कॉल टेकर की नौकरी करता था। जांच में सामने आया कि ऋषभ ने फेसबुक पर एक युवती के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी और विभिन्न युवतियों से चैटिंग करता था।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में कैशलेस होगी शराब

आरोप है कि अपने कार्यालय में काम करने वाली दो युवतियों से ऋषभ दोस्ती करने का प्रयास कर रहा था। युवतियों के उससे ज्यादा बात न करने पर ऋषभ ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर उनके लिए अशोभनीय पोस्ट डालने शुरू कर दिए। साथ ही दोनों का मोबाइल नंबर डालकर उनके बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालीं। पुलिस ने फेसबुक के अधिकारियों से संपर्क किया और गहनता से छानबीन की तो सामने आया कि आरोपित ऋषभ ने अपने मोबाइल फोन के जरिए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी और उसे ऑपरेट कर रहा था।

इंस्पेक्टर हुसैनगंज राजकुमार सिंह के मुताबिक युवतियों की शिकायत पर एक जुलाई को अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपित ऋषभ बी.काम का छात्र है। आरोपित को पकड़ने में सिपाही फिरोज बदर, शरीफ खान, अखिलेश सिंह, रामप्रवेश मौर्या व शाइस्ता खान की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : राजधानी में एंटी लार्वा अभियान शुरू, एसएसपी समेत कई विभागों को नोटिस जारी

पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री बैंकिंग बीमा हेल्पलाइन के अधिकारियों से पूछताछ में सामने आया कि उनकी संस्था संस्थागत वित्त विभाग के तहत ग्राहकों से बीमा व बैंकिंग से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन का संचालन करती है। जहां कांट्रेक्ट पर युवक-युवतियां कॉल टेकर का काम करते हैं।

देखें वीडियो

LIVE TV