अब थिरकते दिखेंगे नवाजुद्दीन, मुन्ना माइकल का नया गाना हुआ रिलीज
मुंबई : फिल्म मुन्ना माइकल का नया गाना ‘स्वैग’ लॉन्च हो गया है. इस गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं. गाने में टाइगर और नवाज के डांस के साथ उनकी जुगलबंदी भी फैंस को एंटरटेन कर रही है.
दरअसल फिल्म के गाने ‘स्वैग’ के लिए नवाजुद्दीन ने टाइगर के साथ मिलकर बहुत पसीने बहाए हैं. टाइगर एक अच्छे डांसर हैं लेकिन नवाज ने डांस के लिए काफी मेहनत की है, जो इस नए गाने में नजर आ रही है. वहीं टाइगर ने नवाज को परफेक्ट बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़ें; अक्षय और भूमि ने खड़ा किया इश्क का ‘बखेड़ा’
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ निधि अग्रवाल भी नजर आएंगी, जो मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को सब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैसे इस फिल्म का बजट 35 करोड़ के आस-पास का बताया जा रहा है. इस फिल्म को इंडिया की पहली एक्शन-डांस मूवी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें; इजराइल की खूबसूरती ने जीता था पहली बार इंडिया का दिल!
बीते दिनों इस फिल्म का गाना ‘प्यार हो’ रिलीज हुआ था. इस गाने में निधि और टाइगर का रोमांस देखने को मिला था. ऑडियंस ने इस गाने को काफी पसंद किया है. नवाज और टाइगर पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
The bromance song of 2017 is here! #Swag Out Now. ?@iTIGERSHROFF @Nawazuddin_S @sabbir24x7 https://t.co/Fs2PzNJfy6 pic.twitter.com/hgI5AzSDmP
— Eros Now (@ErosNow) July 5, 2017