अक्षय और भूमि ने खड़ा किया इश्क का ‘बखेड़ा’

बखेड़ामुंबई : फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ का नया गाना बखेड़ा रिलीज हो चुका है. इस फिल्म अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह गाना बहुत ही शानदार है. इस गाने को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने सपने सुरों से सजाया है. यह गाना सुनने और देखने में मजा आ जाएगा.

गाने के बोल के साथ ही लोकेशन भी बेमिसाल हैं. दोनों की केमिस्ट्री बहुत बेहतरीन है. गाने में अक्षय और भूमि का प्यार परवान चढ़ता है.

यह भी पढ़ें : इजराइल की खूबसूरती ने जीता था पहली बार इंडिया का दिल!

इससे पहले फिल्म के पहले गाने ‘हस मत पगली’ के दो वर्जन रिलीज किए गए. इसके बाद इसके ड्यूएट सॉन्ग को रिलीज किया गया.

इस फिल्म के निर्माता अरुण भाटिया है. यह फिल्म नरेंद मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ पर आधरित है. इस फिल्म के में पहली बार अक्षय और भूमि में साथ दिखाई देने वाले हैं. दोनों के किरदारों का नाम जया और केशव है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट शादी के बाद आता है. जब जया को ये पता चलता है कि घर में शौचालय नहीं है.

यह भी पढ़ें : ‘गोल्ड’ के बाद मौनी को मिली दूसरी बड़ी फिल्म

इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

LIVE TV