नहीं होगी सलमान और रणबीर की टक्कर

सलमान और रणबीरमुंबई : बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होता रहता है. अक्सर बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में एक साथ आ जाती हैं, जिसकी वजह से फिल्मों को फायदा नहीं होता है. बीते दिनों सलमान ख़ान और रणबीर कपूर की फिल्म के क्लैश होने की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब दोनों के फैंस के लिए खुशखबरी है.

यह भी पढ़ें : फैमिली संग छुट्टियां मना रहे ऋतिक, सोनाली बेंद्रे भी दे रहीं साथ

सलमान और रणबीर की फिल्में अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. संजय दत्त की बॉयोपिक और सलमान की अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अगले साल ईद के मौके पर टक्कर होने वाली थी. लेकिन निर्देशक राजू हिरानी ने कहा है कि रणबीर स्टारर यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : छह महीने भी नहीं टिक पाई मंदना की शादी, केस दर्ज

राजू ने कहा, ‘ये खबर एक अफवाह है. फिल्म अपने शेड्यूल के मुताबिक अगले साल 30 मार्च को  रिलीज होगी’

कटरीना कैफ और रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर के साथ गाने भी लॉन्च हो चुके हैं. ऑडियंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं.

इन दिनों कटरीना, सलमान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

रणबीर और कटरीना की जग्गा जासूस को बनने में काफी दिक्कतें आई थीं, जिसकी वजह दोनों का ब्रेकअप था.

LIVE TV