बॉलीवुड फिल्मों में इस तरह शूट होते हैं बोल्ड सीन
मु्ंबई। बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड सीन होना अब आम बात हो गई है। फिल्म के स्टार्स बोल्ड और सेक्सी सीन जितनी आसानी से शूट करते हुए दिखते हैं, उतना आसान होता नहीं है। उन्हें शूट करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। फिल्म में ऐसे सीन शूट करने के पीछे की सच्चाई कुछ अलग ही है।
सिर्फ सनी लियोनी ही नहीं बड़े पर्दे पर शबाना आजमी से लेकर कृति सैनन तक अपनी फिल्मों में बोल्ड और सेक्सी सीन दे चुकी हैं। फिल्म में इन एक्ट्रेस को इस अंदाज में देख सभी हैरान रह गए थे। फिल्म में ऐसे सीन शूट करने के पीछे की सच्चाई कुछ अलग ही है।
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की सीरियस मां ने लिया सेक्सी अवतार, देखने पर कोई भी होगा क्लीन बोल्ड
दर्शक होने ने नाते आपको काफी हैरानी होगी कि फिल्म में ऐसे सीन इस तरह शूट होते हैं। बता दें, इन सीन्स को शूट करने के एक्ट्रेस के बॉडी डबल की सहायता ली जाती है।
इन फिल्मों में बोल्ड और सेक्सी सीन में हुआ बॉडी डबल का इस्तेमाल-
फायर–
फिल्म फायर में भी बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ था। दीपा मेहता द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में नंदिता दास और शबाना आजमी के बीच कई बोल्ड सीन दिखाए गए थे। होमोसेक्चुएलिटी पर आधारित इस फिल्म में नंदिता और शबाना के बीच दिखाए गए सेक्स सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ था।
7 खून माफ-
बॉलीवुड की जंगली बिल्ली यानी प्रियंका चोपड़ा भी ऐसा दकुछ कर चुकी हैं। उनकी फिल्म 7 खून माफ में भी कई बोल्ड सीन थे। इरफान खान और प्रियंका के बीच हॉट सीन दर्शाए गए थे। इसके लिए भी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।
एक पहेली लीला-
इस फिल्म के बोल्ड सीन की सच्चाई जान आप हैरान रह जाएंगे। फिल्म में सनी लियोनी मुख्य किरदार में नजर आई थीं। आमतौर पर सनी की सभी फिल्म में बोल्ड और सेक्सी सीन होते हैं लेकिन इस फिल्म की कहानी निराली है। इसमें सनी के सभी सेक्सी सीन फिल्म के हीरो या बॉडी डबल नहीं उनके पति के साथ फिल्माए गए थे।
एक छोटी सी लव स्टोरी-
मनीषा कोईराला भी अपने करियर में ये काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में उनके कई सेक्सी सीन बॉडी डबल के साथ शूट किए गए थे।
हिस्स-
मल्लिका शेरावत आमतौर पर अपनी फिल्म में बोल्ड और सेक्सी सीन करने के निए फेमस हैं। हिस्स में भी उनके कई बोल्ड सीन दिखे थे लेकिन वह सीन उन्होंने नहीं किए थे। हालांकि आजतक मल्लिका इस बात को कुबूल नहीं नहीं हैं। फिॅल्म के डायरेक्टर ने खुद खुलासा किया था कि फिल्म के कुछ सीन्स के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।