सेल्स टैक्स अफसर का चपरासी की पत्नी पर आया दिल
मुजफ्फरनगर में सेल्स टैक्स अफसर का चपरासी की पत्नी पर दिल आ गया। इस अय्याश अफसर ने महिला से छेड़छाड़ करते हुए कहा- ‘तुम इतनी खूबसूरत हो, चपरासी के साथ क्यों रहती हो, मेरे साथ आकर रहो।’ महिला के मुताबिक जिस वक्त इस अफसर ने ये बात कही तब उसने शराब पी रखी थी।
महिला ने स्थानीय पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के केशवपुरी का है। यहां एक ही मकान में सेल्स टैक्स अफसर सुभाष चंद्रा और एलआईयू विभाग में फोर्थ क्लास कर्मचारी जयबीर एक साथ रहते थे। जयबीर की पत्नी का आरोप है, सुभाष चंद्रा रोजाना शराब पीकर आता और उससे छेड़छाड़ करता था। हद तो तब हो गई जब उसने मुझसे अपने पति को छोड़ने की बात कही। यही नहीं, आरोपी अपने साथ कंडोम के पैकेट भी रखता था, जो वह बार-बार दिखाता था।
सीओ सिटी तेजवीर सिंह ने बताया, सुभाषचंद्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें एलकोहल की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जेल भेजने के लिए कार्रवाई की जा रही है।