5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की गोली मार कर हत्या
बरेली के हाफिज़्गंज थाना क्षेत्र के गाँव के रामतार की बेटी माया देवी ओर भोजीपुरा के सरोरा गाँव के मूलचंद के बेटे अंशु ने 2011 मई परिवार की रज़ामंदी से प्रेम विवाह किया था| माया देवी अपने पति और ससुर के साथ हुई थी, माया देवी अपने भाई के लगन में समिल होने अपने घर आई हुई थी| उसके साथ उसका पति भी आया हुआ था| पति ने अपनी पत्नी को मार्केट से कपड़े भी दिलवाये थे, लगन आने का समय होने वाला था की मायादेवी ओर उसके पति में पता नही क्या बात हुई की उसके पति ने मायादेवीको गोली मारदी जिससे घर वाले जाग गये पर तक उसकी मौत हो गयी, मायादेवी का पति मौके से फरार हो गया| घर की ख़ुशी गम में बदली| पुलिस ने मौके पर पहुँच के बॉडी पोस्टमार्टम को भेजी|