
लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) अब गरीब प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाने के लिए मदद करेगा। यहां विभागों में एक्सपर्ट उन्हें गाइड करेंगे और वह लाइब्रेरी से जरूरी किताबें भी इश्यू करवा सकेगा। यही नहीं डीन कार्यालय स्तर पर एक फंड होगा जिससे यह गरीब विद्यार्थी कोचिंग पढ़ने के लिए आर्थिक मदद भी ले सकेंगे।
लविवि में वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थी और पूर्व छात्र भी मदद ले सकेंगे। बुधवार को कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने विज्ञान व कामर्स संकाय के डीन और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह समाज के प्रति भी अपना कर्तव्य निभाएं और यह कैसे करेंगे इसका रोडमैप जल्द तैयार कर दें। उन्होंने कहा कि विज्ञान संकाय की सभी प्रयोगशालाएं आम विद्यार्थियों व लोगों के लिए खोली जाएं ताकि इसका वह भी सदुपयोग कर सकें। इसके लिए जल्द टाइमिंग भी तय होगी।
लविवि कुलपति का कहना है कि विवि समाज की ही देन है और उसकी मदद से ही बना है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि समाज में लोगों की एक कदम आगे बढ़कर मदद करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों व डीन को निर्देश दिया कि वह अधिक से अधिक कंसल्टेंसी प्रोग्राम चलाएं । कहा कि समाज के लिए हो रही अच्छी रिसर्च को उनसे अवगत करवाएं और आउटरीच का प्रोग्राम तैयार करें। इसके तहत समाज में जाकर लोगों की विभिन्न तरीके से मदद करे। लॉ के स्टूडेंट कैंप लगाकर गांव में लोगों को कानूनी परामर्श दें और किस तरह से समाज को मजबूत बनाया जा सके इसकी कोशिश करें।