
मुंबई : सिंगिंग रियलिटी शो द राइजिंग सुपरस्टार को अपना पहला सुपरस्टार मिल गया है. इस शो का पहला खिताब बैनेट दोसांझ ने अपने नाम किया है. इस सिंगिंग शो का फैसला ऑनलाइन वोटिंग से हुआ है. शो के जज शंकर महादेवन, दिलजीत दोसांझ और मोनाली ठाकुर ने फाइनल राउंड में वोट नहीं दिया. बैनेट पंजाब के रहने वाले हैं.
रविवार को हुए फाइनल में 77 प्रतिशत वोट के साथ पहले स्थान पर रहे. वहीं दिल्ली की मैथिली ठाकुर को दूसरा स्थान मिला और कर्नाटक की अंकिता कुंडू तीसरे स्थान पर रही.
बैनेट को इनाम में ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और महेश भट्ट के बैनर की अगली फिल्म में गाने का मौका मिलेगा.
बैनेट भी उसी गांव के हैं, जहां से दिलजीत दोसांझ हैं. गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में एमफिल की पढ़ाई कर रहे बैनेट के माता-पिता उनको इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी बनाना चाहते थे. लेकिन कॉलेज में कदम रखते ही संगीत के एक कार्यक्रम में उन पर सुरों का ऐसा जादू चला कि उन्होंने इसी क्षेत्र में नाम कमाने का निश्चय कर लिया.
बैनेट ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे अपनी जीत पर विश्वास नहीं हो रहा. मैं अब और मेहनत करूंगा. बहुत खुशी हो रही है.’
शो के ग्रैंड फिनाले में अनिल कपूर भी आए थे. अनिल ने शो में अपनी टीवी सीरीज 24 के दूसरे सीजन का डीवीडी लॉन्च किया. शो की शुरुआत अनिल के परफॉरमेंस से हुई.
उसके बाद अंकिता कुंडू ने ‘ताल’ फिल्म के गाने ‘कहीं आग लगे’ पर परफॉर्म किया. फिर 16 साल की मैथिली ने ‘सुना-सुना’ गाकर सबका दिल जीत लिया. बैनेट ने ‘टशन’ के गाने पर परफॉर्म किया.