बॉडी पेंटिंग: अदभुत कला का प्रदर्शन
एजेंसी/ आर्टिस्ट कि मदद से फैशन में एक रंग-बिरंगा मोड़ आया है। आर्टिस्ट और डिजाइनर Jovana Stojanovic होज़री और अन्य कपड़ों को हाथों से डिटेल में पेंट करती हैं। जो दिखने में काफी शानदार है। फिलहाल वो केवल एक ही साइज़ रीटेल करते हैं लेकिन आप स्पेशल ऑर्डर पर अपनी साइज़ भी बनवा सकते हैं।
Jovana ने अपनी बहन Marija Stojanovic के साथ मिलकर एक कंपनी और वेबसाइट Movanas बनाई जिससे वो अपने टाइट्स को अलग-अलग डिज़ाइंस में रीटेल करते हैं इसकी इंस्पीरेशन अपनी आस-पास की दुनिया लोगों और यूनिवर्स से ली।
इन टाइट्स के द्वारा आप अपने विचारों के भी रंगों में बिखेर सकते हो इन आर्टिस्ट बहनों ने भी कुछ ऐसा ही करा। इन आर्टिस्ट की सफलता एक झलक में देखने को मिलती है।