नकली नोटों को चलाने वाला गिरोह पकडा गया
एजेंसी/ बुरहानपुर : पडोसी देश से नकली नोटों का जखीरा लेकर उसे एमपी में खपाने आया गिरोह बुरहानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरोह के चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. उनसे 500 और 1000 के साढ़े आठ हजार के नकली नोट बरामद किये गये. आरोपियों ने बाजार में नकली नोट चलाने की बात कबूल कर ली. पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह नोट उन्होंने नेपाल बार्डर से लिए थे.
उन्हें 40 हजार के असली नोटों के बदले 1 लाख के नकली नोट मिले थे. पुलिस ने दावा किया कि अन्तर्राज्यीय नकली नोट गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में नकली नोटों की बड़ी खेप खपाने आते हैं. सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि आरोपियों की पहचान विक्रम जगन्नाथ सोहनी,जीतेन्द्र शाह,राजेशलाल शाह लाल बाबु और लक्ष्मण शाह के रूप में हुई.
ये सभी बिहार के चम्पारण और मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. जहाँ से नेपाल महज 20 किमी दूर है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस इनके लोकल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.