जियो अन्य कंपनियों के लिए विध्वंसक साबित होगा : जेफरीज

RELIANCE-JIOनई दिल्ली। वैश्विक निवेश बैंकिंग कंपनी जेफरीज ने बुधवार को कहा कि 31 मार्च तक 7.2 करोड़ ग्राहकों के प्राइम मेंबरशिप लेने के साथ ही RELIANCE-JIO अन्य कंपनियों के लिए आगे भी विध्वंसकारी साबित होता रहेगा।

यह भी पढ़े :-भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी5, जानें कीमत और खासियत

पिछले सप्ताह जियो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुफ्त सेवा पाने वाले 10 करोड़ ग्राहकों में से 7.2 करोड़ ग्राहकों ने जियो प्राइम मेंबरशिप ली है। 99 रुपये में एक साल के लिए प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद ग्राहकों को मासिक 303 रुपये में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

यह भी पढ़े :-टेलीकॉम जगत में एक बार फिर जियो ने मचाई तबाही, एक झटके में किया सबको किनारे

जेफरीज ने कहा, “बाजार को तहस-नहस करने की क्षमता रिलायंस जियो की 50 फीसदी बाजार शेयर को हासिल करने की आकांक्षा से पता चलता है। रिलायंस जियो पांच गुना अधिक डेटा का सृजन कर रही है तथा बाजार पर कब्जे के लिए कम कीमतों की रणनीति का भी इस्तेमाल कर रही है।”

LIVE TV