वृद्ध महिला की बस से टक्कर लगने से मौके पर मौत, बस ड्राइवर पुलिस की हिरासत मे

मेरठ:- पी वी एस माँल के पास वृद्ध महिला की बस से टक्कर लगने से मौके पर मौत, बस ड्राइवर पुलिस की हिरासत मे।
महिला शास्त्री नगर के ब्लॉक की निवासी थी, दोपहर करीब 1:30 महिला बेटी के साथ बाजार जा रहीं थी तभी सामने से बस ने महिला को टक्कर मार दी, महिला बस के निचे कुचल गई महिला की मोके पर ही मोत हो गई ।घटना स्थल पर पहुँची पूलिस शव को पी एम के लिए भेजा बस चालक को पूलिस ने मोके पर ही पकड लिया और बस को अपने कब्जे मे ले लिया ।इस घटना से परिवार मे मातम छाया हुआ है

LIVE TV