
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री अमांडा सेफ्रीड ने बेटी को जन्म दिया है। अमांडा का यह अपने पति और अभिनेता थॉमस सैडोस्की के साथ पहला बच्चा है। वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, दंपत्ति के प्रतिनिधि ने इस खबर की पुष्टि की। हालांकि, बच्ची का नाम और अन्य जानकारी साझा नहीं की गई।
दोनों ने वर्ष 2016 की शुरुआत में ‘द लास्ट वल्र्ड’ की शूटिंग के बाद से एक-दूसरे के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। इस साल सितंबर में दोनों की सगाई की खबर आई थी और इसके दो महीने बाद सेफ्रीड ने गर्भवती होने की खबर दी। उल्लेखनीय है कि दोनों ने दो सप्ताह पहले दो मार्च को गुपचुप शादी की थी।