विधायक सुधाकर सिंह ने 13 लाभार्थियो को दिया लोहिया आवास का चेक
मऊ: घोसी स्थानीय नगर के ब्लाक स्थित विधायक कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह ने लोहिया ग्रामीण आवास योजना 2015-16 के अन्तर्गत लगभग 13 लाभार्थियोे को चेकों का वितरण किया गया। सोमवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया ग्रामीण आवास योजना 2015-16 के अन्तर्गत ब्लाक के ग्राम धरौली से सीमा पत्नी मिठाई, चन्द्रा पत्नी चन्दन, लक्ष्मीना पत्नी स्व0 हीरा लाल, किरन पत्नी राम सेवक, सम्भा पत्नी सिद्धू, एवं ग्राम मानिकपुर असना से अफसाना खातून पत्नी फिरोज, गुननाज फातिमा पत्नी हाजी सकीर, उम्मत खातून स्व0 मकसूद, ग्राम चकमनोरथ से मंजू पत्नी लल्लन, ग्राम सरायगनेश से तारा पत्नी त्रिभुवन, राजेन्द्र पिता हरिहर, ग्राम मंूगेसर से कोमल पत्नी रामबचन, ग्राम नथनपुरा से दया पिता उदयभान को चेको का वितरण क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह एवं ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह ने किया। चेक वितरण के दौरान विधायाक प्रतिनिधी राजेन्द्र नाथ पाण्डेय , ग्राम प्रधान हरदासपुर वसी अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी इकबाल अहमद, ग्राम प्रधान रामभवन अहमद खाऩ आदि लोग मौजूद रहे।