सीएम योगी ने मंत्रियों को बांटे विभाग, जानिए किसे क्‍या मिला

मंत्रियों के विभागोंलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को लोकभवन पहुंचकर मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया। जहां एक तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लोकनिर्माण की कमान मिली, वही दूसरे डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा के हवाले संसदीय कार्य विभाग और माध्‍यमिक और उच्‍च शिक्षा विभाग का कार्यभार छोड़ा गया।

किस नेता को मिला कौन सा विभाग

पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जहां सहकारिता विभाग सौंपा गया। वहीं चेतन चौहान को खेल और सिद्धार्थनाथ सिंह को स्वास्थ्य विभाग मिला। राजनीति में नया नया करियर बनाने वाली स्वाति सिंह को महिला कल्याण विभाग की कमान मिली। आशुतोष टंडन को बेसिक शिक्षा विभाग और रीता बहुगुणा जोशी को माध्यमिक शिक्षा मंत्रालय मिला। पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा के हाथ अल्पसंख्यक विभाग की बागडोर आई। इनके साथ ही सिद्धार्थ नाथ सिंह को सिंचाई मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया। सूर्य प्रताप सिंह को कृषि और जय प्रकाश सिंह को आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की बातचीत की थी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बुधवार सुबह कहा था कि शाम 5 बजे सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पहला दिन है। बुधवार सुबह योगी आदित्यनाथ ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव से मुलाकात की और इसके बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है।

LIVE TV