
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति थोट्टाथील भास्करन नायर राधाकृष्णन शनिवार (18 मार्च) को कार्यभार ग्रहण करेंगे। राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में प्रभारी मुख्य सचिव एन.के. असवाल ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की है।
यह भी पढ़ें :- एक छोटी सी चूक से खुल गए सारे पत्ते, ये दिग्गज होगा उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री
न्यायमूर्ति राधाकृष्णन 17 की शाम त्रिवेंद्रम से रायपुर आएंगे।18मार्च को दोपहर 12.30 बजे राजभवन के दरबार हॉल में शपथ लेने के बाद वह शाम को बिलासपुर चले जाएंगे। असवाल ने बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा, बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने, आमंत्रण पत्र, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। इसके लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में प्रमुख सचिव गृह बी.आर.सुब्रमण्यम, राज्यपाल के सचिव अशोक अग्रवाल, सचिव जी.ए.डी.निधि छिब्बर, सचिव सी.एम.सुबोध सिंह उपस्थित थे। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने दस मार्च को केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया।