अच्छा रहेगा मॉनसून

monsoonएजेंसी/सूखे से जूझ रहे देशवासियों के लिए अच्छी खबर है, इस वर्ष अच्छा रहेगा मॉनसून। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष बारिश सामान्य से अच्छी रहेगी।मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौर ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष जहां मॉनसून 14 फीसद कम रहा था, वहीं इस वर्ष ये छह फीसद ज्यादा रहेगा।

उन्होंने जानकारी दी की मॉनसून के आते ही अलनीनो का प्रभाव कम हो जाएगा। इस वर्ष बारिश 104 से 110 फीसद रहने का अनुमान है। साथ ही उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्ट में इस वर्ष मॉनसून कम रहेगा जबकि दक्षिण में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।उल्लेखनीय है कि देश में पिछले लगातार दो सालों से सामान्य से कम बारिश हुई है। इसका सीधा असर उपज पर पड़ा है। फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) में देश का अनाज उत्पादन घटकर 252.02 मिलियन टन रह गया था, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह आंकड़ा 265.04 मिलियन टन था। वर्तमान फसल वर्ष 2015-16 में 253.16 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है।

सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस साल सामान्य बारिश होगी। उसने राज्यों को फसल का रकबा और जून से शुरू हो रहे खरीफ सीजन में उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

LIVE TV