सर्राफा कारोबारियों से हुई मारपीट
सहारनपुर : एक्साईज के विरोध में शव यात्रा निकाल कर बीजेपी सांसद के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे सर्राफा कारोबारियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के साथ घंटाघर पर हुयी कहा सुनी व हाथापायी। मारपीट करने वाले बीजेपी कार्यकर्त्ता बताये जा रहे है। मारपीट के दौरान सर्राफा कारोबारी पवन गोयल को सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें जिला अस्प्ताल के ICU में भर्ती कराया गया। पवन गोयल ने लगाया आरोप कि भाजपा सांसद ने भेजे थे अपने गुंडे। गुस्साए सर्राफा व्यापारियों ने पहले घंटाघर पर जाम लगाया और उसके बाद जलूस लेकर सांसद आवास पहुंच कर सांसद के घर का घेराव किया। सांसद के घर के सामने सांसद व अरुण जेटली का पुतला फ़ूंका। भारी फ़ोर्स मौके पर।