99% सामान 18 फीसदी के नीचे के स्लैब में आएंगे,मोदी ने GST में दी राहत
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी से कम के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्लैब में लाना है, उन्होंने बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वालों और भगोड़ों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
मोदी ने कहा, ‘जीएसटी से पहले पंजीकृत उद्योगों की संख्या 65 लाख थी, जिसमें अब 55 लाख की बढ़ोतरी हुई है. आज जीएसटी प्रणाली काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम एक ऐसी प्रणाली की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के कम के स्लैब में लाया जा सकता है.’
पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आर्थिक भगोड़ों और बैंकों के डिफाल्टर्स को बख्शा नहीं जाएगा, और उन पर दिवाला एवं दिवालियापन संहिता 2016 (आईबीसी), भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 और अन्य के तहत कार्रवाई की जाएगी, जो पहले कानून से बचकर निकल जाते थे.
मोक्षदा एकादशी 2018: यह है इस व्रत का मुहूर्त, होगा पापों का नाश, खुलेंगे स्वर्ग के दरवाजे!
उन्होंने कहा, ‘चार साल पहले किसने सोचा था कि (अगस्ता वेस्टलैंड) हेलीकॉप्टर घोटाले के मुख्य संदिग्ध क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जाएगा?’ पीएम मोदी ने मुंबई में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘पहले, जब कंपनियां कर्ज नहीं चुका पाती थीं, तो कुछ नहीं होता था, उनके पास ‘खास परिवार’ का ‘सुरक्षा चक्र’ था. आईबीसी के साथ यह खत्म हो गया है.’
जेटली के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के दो गर्वनर समन्वय नहीं बैठा पाए, अब तीसरे की बारी!
पीएम मोदी ने कहा, ‘क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि देश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 142 से 77 पर आ जाएगा, भारत टॉप 50 में आने की ओर तेज गति से कदम रख रहा है. क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत में एसी ट्रेन में चलने वाले लोगों से ज्यादा लोग हवाई सफर करने लगेंगे? हवाई जहाज में बैठे होंगे? क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि रिक्शा चलाने वाला भी, सब्जी वाला भी और चायवाला भी भीम एप का इस्तेमाल करने लगेगा, अपनी जेब में रूपे डेबिट कार्ड रखकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाएगा?’