उत्तराखंड के इन चार जिलों में कहर बनकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

देहरादून। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को बारिश होने के आसार हैं। विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर बादल छाये रहने का अनुमान है।

उत्तराखंड

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज और कल राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है।

आज़म खान ने शुक्रिया के मंच से भाजपा को जमकर कोसा ओर सुनाई खरी खोटी

धुंध से अभी राहत नहीं

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो और तीन नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है। छह और सात नवंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के लोगों को धुंध से पूरी तरह राहत के लिए अभी इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन हल्की बारिश के बाद भी धुंध बनी रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पांच-छह नवंबर तक धुंध साफ होने की उम्मीद है, जिसके बाद गुनगुनी धूप देखने को मिल सकती है।

 

LIVE TV