90 के दशक का मशहूर सुपरहीरो “हीमैन” करने जा रहा है नेटफ्लिक्स से वापसी

90 के दशक का सबसे मशहूर सुपरहीरो हीमैन जल्द ही वापसी करने जा रहा है. इसकी वापसी के लिए दिग्गज फिल्ममेकर केविन स्मिथ एक बहुत ही खास वेब सीरीज लेकर आएंगे.

kevin smith

उनकी ये वेब सीरीज भी एनिमेटिड होगी। केविन स्मिथ की ये वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। खबर के अनुसार इस वेब सीरीज का नाम  “Masters of the Universe: Revelation” होगा.

कभी देखा है ‘मौत का आइलैंड’, जहाँ से आज तक कोई नहीं आया वापस, होती है खून की बारिश

“Masters of the Universe: Revelation” की कहानी वहीं से शुरू होगी जब 80 के दर्शक में हीमैन सीरीज के किरदार खत्म होने लगते हैं। गौरतलब है कि “Masters of the Universe: Revelation” में फिल्ममेकर केविन स्मिथ सह निर्माता होंगे। बता दें कि हीमैन का किरदार 80 और 90 के दशक में काफी मशहूर हुआ था। उस समय इस किरदार के खिलौने तक बाजार में बिका करते थे.

LIVE TV