तीन बार ऑस्कर और बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित एनिमेटर रिचर्ड विलियम्स का 86 साल की उम्र में हुआ निधन

हॉलीवुड जगत के मशहूर एनिमेटर रिचर्ड विलियम्स का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उनके परिवार के लोगों ने दी.  16 अगस्त को ब्रिस्टल में स्थित अपने घर मेंन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने काम के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे.

richard williams

रिचर्ड विलियम्स का जन्म कनाडा के टोरंटो में हुआ था, लेकिन साल 1950 में उनका परिवार ब्रिटेन पर आकर बस गया था.रिचर्ड विलियम्स को तीन बार ऑस्कर और तीन बार बाफ्टा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने एनिमेटेड फिल्म पिंक पैंथर के अलावा सुपरहिट फिल्म कसिनो रोयाल में भी काम किया है। रिचर्ड विलियम्स को पहली बार साल 1971 में फिल्म ‘अ क्रिसमस कैरोल’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला था.

 बरसात के मौसम में वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, वजह है बेहद चौकाने वाली

निर्देशक के अलावा रिचर्ड जाने-माने लेखक भी थे। उन्होंने ‘द एनिमेटर्स सर्वाइवल किट’ नाम की किताब लिखी। उनकी ये किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बनी। खबरों की मानें तो रिचर्ड विलियम्स की इस किताब को फिल्म एनिमेशन इंडस्ट्री में बाइबिल की तरह माना जाता है। उनकी इस किताब का 9 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.

LIVE TV